कुछ ताज़ी सांस
कुछ दोस्त आसपास
झूमता हो सावन
चाय की हो प्यास
धून बजती हो सुहानी
उसमे भी लताजी ख़ास
हर चेहरे पर हो ख़ुशी
नहीं दिखे कोई उदास
उड़ती हो तितलियाँ
भीगी भीगी हो घास
गिरती हो बरसाती बूंदे
मन को लगे हाश
दुवा करते है खुदा से
ऐसे दिन अब आये काश
ज़िन्दगी फिर ज़िंदा हो
लगाए बैठे है आस !!!
-आसिम !!!
Categories: Asim Bakshi