मैं और मेरी तन्हाई
दोनों खुश है। 😊
*******
इजाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हें
सुना हैं तक़दीर लिखी जा रही है।
*******
समंदर को ढूँढती है ये नदी जाने क्यूँ,
पानी को पानी की ये अजीब प्यास है!!
*******
मुझे महँगे तोहफ़े बहुत पसंद है …
अगली बार यूं करना …
ज़रा सा वक़्त ले आना …
*******
मैं वो सवाल हूँ , जिसका कोई जवाब नहीं…
तू गर मुझमे हो ! जिंदगी का कोई ख्वाब नहीं…..
*******
खुद से भी रूबरू कभी करा दे मेरे
मालिक मुझको;
कब तक यूँ परायों में अपने होने के निशाँ ढूंढता फिरू…..!!!
*******
जायका अलग है, हमारे लफ़्जो का…
कोई समझ नहीं पाता… कोई भुला नहीं पाता…
*******
मैं वो सवाल हूँ , जिसका कोई जवाब नहीं…
हर कोई इस तरह से टालता है मुझे…
*******
दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ
सुना है दर्द बहुत वक़्त तक साथ रहता है …..
*******
माना की तेरे प्यार का मालिक नहीं हूँ मैं
पर किरायेदार का भी कुछ हक़ तो बनता….
*******
आहिस्ता से कीजिए क़त्ल मेरे अरमानों का
कहीं सपनों से लोगों का ऐतबार ना उठ जाए !!
*******
ज़िन्दगी जीनी हैं तो तकलीफें तो होंगी…
वरना मरने के बाद तो जलने का भी एहसास नहीं होता…!!
*******
मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे,
ले ये तो तेरा हक़ है !!
*******
मुस्कुराहटे तो कई आयी थी..
मेरे चेहरे पर कोई जंची ही नही..
*******
नहीं कोई जानकारी मेरे पास मौसम की,
बस इतना जानता हुँ, तेरी यादें तूफ़ान लाती है।
*******
तरसेगा जब दिल तुम्हारा, मेरी मुलाकात को….
ख्वाबों मे होंगे तुम्हारे हम, उसी रात को…
*******
इंच भर भी….छोड़ने का मन नही करता,
झगडे़ कि जमीं सी लगती हो तुम।
*******
कोई आदत कोई बात या फिर खामोशी मेरी…
कभी कुछ तो याद उसे भी आता होगा…
*******
ना तंग कर….. प्यार करने दे…..
ऐ जिन्दगी…..
तेरी कसम तुझसे…. भी हसींन है वो..
*******
जिनके पास अपने है वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते है..
*******
दिल सोचता है तो फिर सोचता ही रह जाता है,
कि ये जो अपने होते है..ये अपने क्यूँ नही होते।
*******
कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती…
लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है।
*******
चुप चाप रहती है वो कुछ कहती भी नही,
जिसके लिए लिखता हूँ मैं, पता नही वो पढ़ती भी है या नही।
*******
फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़,
फिर एक ज़रा सी बात पर जीना पड़ा मुझे !!
*******
मुझ में हिम्मत नही है कि अपनी दास्तान ए जिंदगी सुना सकूँ..
बस इतना जान लीजिये जिसने भी दिल तोडा जी भर के तोडा।
*******
न जाने क्यूँ बहुत उदास है दिल आज….
लगता है की किसीका पक्का इरादा है हमें भूल जाने का
*******
मैं वो दिल कहाँ से लाऊँ…
जो तुम्हें प्यार न करे जो तुम्हें याद न करे…
*******
अकेले ही काटना है मुझे जिंदगी का सफर ..
तो दो पल साथ रहकर मेरी आदत ना खराब कर.!!
*******
तलब उठती है बार-बार तेरे दीदार की;
ना जाने देखते-देखते कब तुम आदत बन गये..!!
*******
तेरी मुहब्बत पर
मेरा हक तो नही
पर
दिल चाहता है
आखिरी सांस तक
तेरा इंतजार करू..!
*******
तुझमें छुपे हैं मेरी जिन्दगी के हजारों राज…
तुझे वास्ता है मेरे प्य़ार का, जरा खुद का ख्याल रखा कर।
*******
अब नही लिखता हुँ “तुम” पर कोई शायरी..
जब जज़्बात ही नही समझे तो अल्फ़ाज क्या जानोगे..!!
*******
बस इतना ही कहा था, कि बरसो के प्यासे हैं हम;
उसने अपने होठों पे होंठ रख के, हमे खामोश कर दिया..!!
*******
सुना है तूम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमायेंगे कभी तूम्हारें होंठों को चूम कर..!!
*******
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की…!
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी..!!
*******
चलो अच्छा हुआ कि शाम तन्हा गुजरी,
अगर मिल के बिछड़ते तो बड़ी मुश्किल होती..!!
*******
शुक्रिया आपका जो ” दिल ” तोड़ कर छोड़ दिया…
तुम चाहते तो “जान” भी ले सकते थे..!
******
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है….
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!
*******
उड़ा देती है नींदे भी कुछ ज़िम्मेदारियां घर की
देर रात तक जागने वाला हर शख्स आशिक़ नही होता !
*******
ख्वाब मत बना मुझे.. सच नहीं होते,
साया बना लो मुझे.. साथ नहीं छोडेंगे..!!
*******
काश!
वो भी आकर हमसे कह दे…
मैं भी तनहा हूँ ….
तेरे बिन ….
तेरी तरह …
तेरी कसम….
तेरे लिए …
*******
सर्दी आई……अपने यादों का….
इक गर्म दुशाला दे दो ना…!
चुटकी भर इश्क़ मिला के………
इक गर्म चाय का प्याला दे दो ना..!!
*******
ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है..
ना तो किसी को गम चाहिए और,
ना ही किसी को कम चाहिए!
******
पूछा जो उसने,
करोगे प्यार कब तक?
रख के दिल पे हाथ कहा,
धड़केगा ये जब तक..!!
*******
किसी ने पूछ ही लिया की, इतनी खूबसूरत शायरी कहा से लाते हो,
मैंने मुस्कुरा के कहा डुबकी लगानी पड़ती है किसी के ख्यालो में।
*******
कितने बेबस हैं तेरी चाहत में..!!
तुझे खो कर भी, अब तक तेरे हैं.!!
*******
कसम से बहुत , सताते हो तुम…
अक्सर बिना आवाज़,बिना दस्तक ….
दबे पावों..मेरे ख्यालों में चले आते हो,तुम…!!!
*******
कीमतें गिर जाती हैं खुद की अक्सर
किसी को कीमती बनाने में।
*******
तुमको मिल ही गया
कोई बेहतर
मुझसे !
मुझको भी मिल गया
कोई बेहतर
तुमसे !
पर कभी कभी दिल को यूँ भी लगता है …
हम जो इक दूसरे को मिल जाते
तो यक़ीनन वो होता बेहतर
सबसे !
*******
झूठ बोले बग़ैर दिन निकला….
आज तो जम के नींद आएगी।
*******
मुझे नहीं आती हैं,
उड़ती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गला काटूं,
वो मांझा नहीं हूँ मै।
*******
अपना दर्द सबको न बताएं साहब,
मरहम एक आधे घर में होता है,
नमक घर घर में होता है।
*******
सिर्फ पानी से नहाने वाला कभी सफल नहीं होता गालिब…
पसीने से नहाने वाले ही दुनिया बदलते है।
*******
सिर्फ स्वयं को ही खोजना है…
बाकी तो तकरीबन सभी कुछ Google पर मिल जाएगा
*******
तू आदत है तू आदत थी तू आदत रहेगी,
कितना भी बदले ज़माना तू ही मेरी ताकत रहेगी !!
*******
जीने की वजह तलाश करो…
मरने का ख़ौफ़ ख़त्म हो जाएगा…
*******
तड़पा कर तू मुझको दिल मेरा बेकरार न कर,
तीर पे तीर चला के तू दिल के मेरे आर पार न कर !!
*******
समझने वाले तो खामोशी को भी समझ लेते है,
और ना समझने वाले जज्बातों का भी मजाक उड़ा देते है !!
*******
अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो जितना दवाइयों पर रखते हो,
बेशक थोड़े कडवे होंगे पर आपके लिये फायदेमंद होंगे !!
*******
जिन्दगी में उस इन्सान को मत खोना,
जो गुस्सा करके फिर तुम्हारे पास आये !!
*******
एक डोर-सी है, उनके -मेरे दरमियां, बनती है,
उलझती है, सुलझती है,मगर टूटती नहीं…
*******
“सज़ा” बन जाती है गुज़रे हुए “वक़्त” की निशानियाँ,
ना जाने क्यूँ “मतलब” के लिए “मेहरबां” होते हैं लोग।
*******
“लफ़्ज़ों” को यू “कम” ना “आकिए” साहब,
चंद जो “इक्कठे” हो जाए तो “शेर” हो जाते हैं..!
********
यूँ तो जाने कितनी बातें हुई थी हमारे उनके दरमियाँ,
पर सबसे ज्यादा याद वो है….. .जो अनकही रह गई।
*******
ख्यालों मे भटक जाना, उनकी यादों में खो जाना,
बहुत महंगा पड़ा है मुझको उनका हो जाना।
*******
खुशमिजाजी मशहूर है हमारी, सादगी भी कमाल है,
हम शरारती भी बेइंतेहा हैं, तन्हा भी बेमिसाल हैं….!
*******
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैं … लेकिन…
ताज्जुब है उन रिश्तो की यादे इतनी खूबसूरत क्यों होती है…
*******
कीमतें गिर जाती है अक्सर खुद की…
किसी को कीमती बनाकर अपना बनाने में…
*******
सारी उमर अच्छा करके भी,
एक दिन की गलती बुरा बना देती है !!
*******
एक मास्क का क्या करोगे,
कुछ लोगो के तो कई चेहरे हैं…!!
*******
परछाई बनकर जिन्दगी भर तेरे साथ चलने का इरादा है ..
तोड़कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें तेरे साथ जीने का वादा है।
*******
सिर्फ तेरा साथ जरूरी है,तेरा एहसास जरूरी है..!!
लाख दूरियां चाहे क्यों न हो,तेरा मुझ पर विश्वास जरूरी है….!!!!
*******
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !
*******
हिलते लबो को तो दुनिया जान लेती है,
मुझे उसकी तलाश है जो मेरी ख़ामोशी पढ़ ले।
*******
तेरी यादें… तेरी बातें… बस तेरे ही फसाने है….
हाँ कबूल करते है……. कि हम तेरे दीवाने है।
*******
बड़ी मुद्दत से मिलता है,
शिद्दत से चाहने वाला।
*******
जिंदगी समझ में नहीं आई तो मेले में अकेला,
और समझ आ गई तो अकेले में मेला !!
*******
तुम्हें हम दिल में रख लेते अगर बस में होता,
तुझे सब देखते है मुझसे ये देखा नहीं जाता !!
*******
हो सकता है की मैं तेरी खुशियाँ बाँटने ना आ सकू,
गम आये तो खबर कर देना वादा है की सारे ले जाऊँगा !!
*******
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !!
*******
कहने को ही मैं अकेला हूं पर हम चार है,
एक मैं.. मेरी परछाई.. मेरी तन्हाई.. और तेरा एहसास।
*******
सच्चा दोस्त वही है जो खुद तो पागल हो,
और तुम्हें भी पागल होने पर मजबूर करदे !!
*******
कुछ तो चाहत रही होगी इन बारिश की बूंदों की भी,
वरना कौन गिरता है इस ज़मीन पर आसमान तक पहुँचने के बाद !!
*******
रिश्ता रखो तो सच्चा,
नहीं तो अलविदा ही अच्छा !!
*******
मेरी तो खुद की किस्मत साथ नहीं देती,
तुम तो खैर तुम हो !!
*******
मेरे गुनाह मुझे मेरे सामने ही गिनवा दो दोस्तों,
ख़्वाहिश है की जब कफ़न में छुप जाऊँ तो बुरा न कहना !!
*******
कितना बेबस हो जाता है इंसान,
जब किसी को खो भी नहीं सकता…
और उसका हो भी नहीं सकता!!!
*******
बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,
बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते।
*******
उनके सपने जो मिले हमे… आँखे अमीर हो गई।
*******
झूठ लिखू तो उनको मेरा लिखू,
सच लिखू तो खुदको उनका लिखू!
*******
उनकी ज़िक्र उनकी फ़िक्र उनका एहसास उनका ख्याल,
वो खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है।
*******
यूँ ही नहीं हम उनकी चाहत का दम भरते हैं,
हमनें भी उनकी आंखों में ख़ामोश मोहब्बत देखी है ।
*******
Categories: Hindi Shayari
1 reply »