गर्मियों की शाम
सुहानी होती है
छेड़ दे कोई ग़ज़ल
तो और रूहानी होती है
एहसास तेरे होने का
और तेरा नहीं होना
यह सीधी सी बात
दिल को परेशानी होती है
नज़ारें सब वोही
वोही है सब मंज़र
जो थी कभी हकीकत
क्या ऐसी कहानी होती है
है सब बातें होंठो पर
सब किस्से है याद
ऐसी ढलती शाम
मेरी पलकें भिगोती है !!!
-आसिम बक्षी
Categories: Asim Bakshi