चाँद पे दाग होना तो एक बहाना था…
इसका असली मकसद मेरे यार को सबसे खूबसूरत बताना था…
*******
ख़ुदा ने लिखा ही नहीं तुझको मेरी क़िस्मत में शायद…
वरना खोया तो बहोत कुछ था एक तुझे पाने के लिए !!!!….
*******
जो चीज़ मेरी है उसे मेरे सिवा कोई और ना देखे,…
इंसान भी मोहब्बत में बच्चों की तरह सोचता है.
*******
फिर नींद से जाग कर आस-पास ढ़ूढ़ता हूँ,
तुम्हें… क्यूँ ख्वाब मे इतने पास आ
जाती हो तुम….?
*******
हम तो नादाँ है क्या समझेंगे मोहब्बत के उसूल…
बस, तूझेचाहना था,तूझे चाहते है और तूझे ही चाहेंगे”
*******
लगे हो ना तुम मुझे भूल जाने में,
मासूम सी दुआ है नाकाम रहो तुम.
*******
पता नही कब जाएगी तेरी लापरवाही की आदत….
पागल कुछ तो सम्भाल कर रखती, मुझे भी खो दिया…
*******
ग़मों को मुकद्दर की ठोकर न समझो,
ये ख़ुशियों के आने का है एक इशारा”
*******
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,;
इश्क तेरी रूह से है इसलिए, खुदा से मांगते हैं तुझे।
*******
तू मुहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझ में…
*******
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..!
*******
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते.
*******
अंजाम की परवा होती तो में इश्क करना छोड देता ,
” इश्क में जिद होती हे और जिद का में बताज बादशाह हु “।।
*******
बार बार क्यू पूछते हो “मुकाम”अपना
कह दिया ना जिदंगी हो तुम..!!
*******
हमारे बाद भी नही आएगा तुम्हे चाहत का मज़ा ,
तुम सबसे कही फिरोगी हमे चाहो उसकी तरह !
*******
ए खुदा माना हर इन्सान कि ज़िन्दगी कि किताब आपने लिखी है।
पर कुछ पन्नो पर तो ये लिख देते
“As U Wish !!!!!!! ”
*******
यू दूर रह कर दूरी बढ़ाया नही करते,
अपने दीवानो को सताया नही करते,
हर वक़्त जिसे आपका ख्याल हो,
उसे अपनी आवाज़ के लिए तड़पाया नही करते.
*******
“मुझे मालूम है तुम खुश हो, बहुत इस जुदाई से…
अब ख्याल रखना अपना, तुम्हे तुम
जैसा न मिल जाए कोई”
*******
ज़िन्दगी में अगर कोई रुठे तो उसे फौरन मना लेना,
क्योंकि जिद्द की जंग में दूरियाँ अक्सर जीत जाती है ….!
*******
हर सांस सुंदर है,
जबसे तू दिल के अंदर है…
*******
तू मुझमे है … मैं तुझमे नहीं…
यही बात
अच्छी नहीं तुझमें..
*******
तुम्ही ने छुआ होगा….
हवा यूँ बेवजह कभी नहीं महकी..
*******
हे भगवान! ये मुझसे क्या अत्याचार
हो गया.,, .
लगता है मुझे किसी से प्यार हो गया;
*******
“ख्वाहिशें तो मेरी छोटी छोटी थी…
पूरी न हुई तो बड़ी लगने लगीं।”
*******
मैं समझा यहाँ सब अपने थे…
जब नींद से जागा तो …. पता चला … सारे सपने थे….
*******
पहले तो यूँ ही गुजर जाती थी …….
तुमसे मोहब्बत हुई…
तो रातों का एहसास हुआ…
*******
दिल तो तोड़ने में तो माहिर हो.
कभी कभी ये गुस्से में किए वादे भी तोड़ लिया करो..
*******
तेरे बिना “माँ” कुछ अच्छा नही लगता……
मैं लाख ऐशो आराम मैं हूँ “”माँ””……
फिर भी यह मन उखड़ा उखड़ा हैं रहता!!!
*******
सोचा था उन्हें बताएंगे अपना हर दुख दर्द,
उन्होंने ये तक ना पूछा कि उदास क्यों हो ।
*******
राह पे चलते-चलते पूछा पावो के छालो ने,
बस्ती कितनी दूर बनाई है, दिल में बसने वालो ने |
*******
नफरत करनी हो तो इस कदर करना मुझसे,
की मै दुनिया से जाऊँ तो तेरी जबान पे लफ़्ज शुक्र हो…
*******
शक़ करके, बर्बाद होने से तो..
भरोसा करके, लुट जाना ज्यादा बेहतर
है..!!
*******
” चलते रहेंगे क़ाफ़िले मेरे बग़ैर भी यहाँ.
एक तारा टूट जाने से, फ़लक़ सूना नहीं
होता…”
*******
इश्क़ वो नहीं जो तुम्हे मेरा बना दे…
इश्क़ वो हैं जो तुझे किसी और का होने ना दे…!!!
*******
उनके आने की कोई उम्मीद नहीं लेकिन,
कैसे कहे की हमें इंतज़ार नहीं…!!!
*******
परवाह दिल से की जाती है……
दिमाग से तो बस इस्तमाल होता है……!
*******
शिकायत तुम्हे वक्त से नहीं खुद से होगी….!!
कि मुहब्बत सामने थी, और तुम दुनिया में उलझी रही….!!
*******
बेपनाह दर्द इकठ्ठा कर लिया है मैंने,
…मुस्कुराकर जीते-जीते______!!
*******
जो सुन नही पाते अल्फ़ाज़,
वो क्या सुनेगे दिल के ज़ज़्बाज़..!!
*******
ये बात तेरे भूलने की नहीं है जानां ,
एक शख्स
तुझे चाहता है दिलो-जान से ……
*******
हमें भी पता था की लोग बदल जाते हैं,
मगर हमने कभी तुमको लोगों में गिना ही नहीं….
*******
ना जागो रात भर…सो जाओ,
बेवफा ख्वाब में नज़र नही आते…….
*******
उसका प्यार शायद मेरे नसीब में नही था….
फिर भी उसे टूट के चाहना शायद मेरे नसीब में था!!!
*******
सब कहते हैं वक़्त नहीं मेरे पास….
फिर भी यह मुझमे कमियां कैसे निकाल लेते हैं लोग!!!!
*******
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करू, ये तो गलत बात है !!!!
*******
दिन गुजरता हैं तेरी बाते करके…
रात गुजरती हैं तुझे याद करके!!!!
*******
नज़रो से गिरते हैं वो ही लोग जिनका ईमान यहां डगमगाता हैं….
*******
बताओ ना तुम्हे कैसे मैँ भुलाऊँ,
तुम तो वाकिफ हो इस हुनर से…
*******
तू ही बता कैसे दे दूँ ?, तुझे
अपना ये दिल,
टूटे दिलों का देना, रिवाज़
नहीं मोहब्बत का…..
*******
“ढूंढने चले हो हमसे बेहतर….।
याद रखना…..तलाश हमीं पर आकर खत्म होगी।”
*******
भूल गये हो चाहने वालो..??
या..
यादे भी महंगी कर दी सरकार ने..??
*******
वैसे तो लाख मिठाईयाँ चखी है मैँने,
मगर तेरे होठो का स्वाद सबसे मीठा लगा मुझे।
*******
कैसे मुमकिन है ख़ामोशी से फ़ना हो जाऊ,
कोई पत्थर तो नही हूँ कि खुदा हो जाऊ…
*******
मरहम न सही, एक ज़ख्म ही दे दो,
महसूस तो हो के कोई हमें भूला नहीं…!!!
*******
मेरी ज़िन्दगी संवर जायेगी….
जो तू मेरी हो जायेगी!!!!
*******
सोचता हूँ कभी तेरे दिल में , उतर के देख लूं …
कौन है तेरे दिल में जो , मुझे बसने नहीं देता…!!
*******
तुमको नाराज ही रहना है तो कोई बात करो,
यूँ चुपचाप रहने से मोहब्बत का गुमान होता है”
*******
खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा.
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा..
*******
नाराजगी,
डर,
नफरत या फिर प्यार…
कुछ तो जरुर है जो तुम मुझ से दूर दूर रहते हो” ……..
*******
मेरे दिल में तो आज भी
तुम मेरे ही हो
ये ओर बात है हाथ की
लकीरों ने दगा किया….
*******
मेरी बातो में मेरी यादो में,,
हिसाब करके देखो बेहिसाब हो तुम.
*******
हैं दर्द सीने में मगर होंठों पे जज़्बात नहीं आते..
आखिर क्यों वापिस वो बीते हुए लम्हात नहीं आते !
*******
लिख दूँ तो लफ्ज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख़्याल तुम हो………..!
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम हो..
*******
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब..
ज़िन्दगी में आती नहीं, ख़्वाबों से जाती नहीं.!
*******
कहें देते हैं तुमको.. हमसे दूर ही रहना.. मुहोब्बत हो गई अगर तो, हमें दोष मत देना.. !!
*******
अब हमें तेरी कमी भी नहीं होती महसूस,
पर तुझे इसकी खबर भी तो नहीं कर सकते ….
*******
एक पंडित ने कहा तू मेरी हाथो की लकीरो में नहीं है,
कोई बात नहीं मेरी हर साँस में तो बस तू ही तू है….
*******
सुनने-देखने में लगतीहै छोटी पर है सबसे बडी बात,
किसी एक का हो जाना और उसी एक का बने रहना…
*******
पास होकर सितम करना तो आदत थी तुम्हारी,
अब यादो में रह कर क्यों जीना मुश्किल करते हो…!!!
*******
बेहद खूबसूरत हो जाती है उस वक्त
मेरी ज़िंदगी,
जब वो कहते है कि.‘तुम याद आ रहे हो…
*******
मेरी बहती हुई आँखों में तेरे ख़्वाब की फ़स्ल,
बाढ़ के पानी में ये घास मर न जाय कहीं…
*******
अपने नाजुक नर्म पैर तुमसे यूँ ही नहीं उठते ,
फिर पायल का बोझ तुम कैसे उठा सकोगी ……
*******
ये नशीली पलकें तो तुमसे यूँ ही नहीं उठती ,
फिर काजल का बोझ तुम कैसे उठा सकोगी……
*******
शरम-ओ-हया से यूं ही गर्दन झुकी झुकी है ,
फिर आँचल का बोझ तुम कैसे उठा सकोगी……
*******
” मेरे हर बोल एक शेर है,
बस तुझे याद करने की देर है “.
*******
तुम लिखते हो शिकायतें अपनी
मैं पढता हूँ मोहब्बत तुम्हारी!!!
*******
अच्छा नहीं लगता ये मनहूस अलार्म को सुनकर उठना,
काश कोई जुल्फो से पानी झटक कर हमे भी जगाता…
*******
एक मुस्कान
तू मुझे एक बार दे दे।
ख्वाब में ही सही,
एक दीदार दे दे ।।
बस एक बार कर लें
तू आने का वादा ।
फिर उम्र भर का
चाहे इंतजार दे दे ।।
*******
नाराज़ नहीं हूँ तेरे फ़रेब से….
ग़म ये है कि तेरा यकीन अब कैसे करू….
*******
गिनती में, ज़रा से कमज़ोर हैं हम..
ज़ख्म यूँ, बे हिसाब ना दिया करों..!
*******
काश..कभी तुम समझ पाओ…दोस्ती के इस जुनून को,
हैरान रह जाओगे, मेरे दिल में …अपनी कद्र देखकर …..!
*******
ख़ुश्बू को बहुत चाहत है बिखरने की ‘
मगर हवाओं से रिश्ता किये बगैर मुमकिन भी तो नही हे…..
*******
यूं तो हम, सब से बातें करते रहते है…
पर खुद को पुरा, तेरे साथ ही महसूस करते है… !
*******
उनको खबर है मेरे टूटे अरमानों की,
आज जरूरत पड़ेगी काँच के पैमानों की।
खाली न होने देना जाम यारों,
वर्ना फिर से याद आ जाएगी गुजरे जमाने की।।
*******
माना की तुझ में कुछ भी अलग नही है…
पर जो तुझ में है वो किसी और मै भी तो नही है।
*******
मयखाने में बैठा हूँ ,
अहसास होता है जिंदा हूँ …..
*******
एक पल मुस्कुराना चाहता हूँ…
तेरे दर्द को कहाँ छुपाउँ मैं…!!!
*******
मैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे..?
चुटकियाँ बजा के वो बोली… ऐसे, ऐसे, ऐसे…”
*******
निकल रहा था सुबह तक मेरे होठो से खून,
रात को इस कदर तेरी तस्वीर को चूमा था मैंने ..
*******
मोहब्बत बुरी है… बुरी है मोहब्बत,
कहे जा रहे है… किये जा रहे है…
*******
तेरा नाम लिखने की इजाज़त छिन गई जब से……
कोई भी लफ्ज़ लिखता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं..”
*******
आज अफसोस हो रह है अपने हाल पर,
अगर किसी को हद मे रहकर चाहा होता ।
*******
बाहें जब तरसती है तुम्हे सीने से लगाने को…
मैं कागज़ पे उतारके तुम्हे, अक्सर चूमा करता हूँ.”
*******
” मुझे तेरे सिवा कुछ सोचने की फुरसत नहीं,
ओर तुम कहते हो में तुम्हें भूल जाऊँ ”
*******
वह जिस के लिए आँखों को लाल कर डाला,
उसी ने छोड़कर मुझ को कमाल कर डाला…!!!
*******
सिर्फ इतनी गुजारिश खुदा से,
“बस धोखेबाजों से बचाना,
दुश्मनों से खुद निपट लूंगi
*******
अगर दुनियाँ बेहतरीन जगह होती…
तो यहाँ कोई रोता हुआ पैदा नहीँ होता…
*******
हाँथ मेरा देख कर ये मशवरा उसने दिया..
कुछ लकीरों को मिटाना अब ज़रूरी हो गया ||
*******
“दिन तो सब के आते है”ं
अपना तो जमाना आऐगा”…
*******
हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो…..
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे….
*******
तुम क्या जानो एकतरफा मोहब्बत के अजाब यारो ,
ये वो मेहनत है जो बेकार किया करते हैं …….
*******
तुम ने ज़िन्दगी का नाम तो सुना होगा….
हम ने पुकारा है तुम्हे इस ही नाम से अक्सर …”
*******
लोग सीन में कैद रखते हे दीलो को,
हम ने तो सर पे चढ़ा कर रखा हे…
*******
पहले ताकत कलम में होती थी,,
अब ताकत की बोर्ड में हो गयी है !!
*******
वो कहते हैं कि कुछ सोच लो बेहतर……तो बेहतर होगा,
मैंने सोचा कि बेहतर है तुझे सोचूं…
तुझसे बेहतर क्या होगा……..!!
*******
मुफ्त में रिश्ते भी नही निभाते लोग
मुफ्त तो यहाँ हवा भी नहीं मिलती
एक साँस भी तब आती है
जब एक साँस छोड़ी जाती है
*******
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दग़ा कर गयी..
*******
ख़्वाब भूले है रास्ता दिन में…
रात जाने कहाँ बिताते है.!
*******
मेरी जिंदगी में तेरी
दखलंदाजी की आदत गई
नही.. साँसों में भी रुकावट
डालती हो.. हिचकियां बनकर ..!!
*******
नहीं करेंगे आज के बाद कभी मन्नतें तुम्हारी,,, खुदा जब राजी होगा तब तुम तो क्या,,, हर चीज़ मेरी होगी…!!!..
*******
किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये.
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता.
*******
यूं अकड मे रहना बंद कर दें
,वो तो प्यार है तूजसे…
वरना गरज तो किसी के बाप की भी नहीं…
*******
नफरत हमे उन से नही है..जो हमारे न हुए..नफरत तो हमे उन से है..जो हमे अपना कहते थे फिर भी गैरोँ के हुए…
*******
तेरी आँखों से यू तो सागर भी पिए हैं मैने,
तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जिए हैं मैने…
*******
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला …….
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर ।
*******
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका…
डर है कहीं कह ना दे के ये हक तुम्हे किसने दिया…
*******
मुझे खबर हैं तेरे पल पल की…..
पर तुझको नही खबर मेरे दिल की!!!!
*******
करो यकीं तो बताऊँ तुम्हे,
बहुत ख़ास, बहुत खास, बहुत खास हो तुम !!!!”
*******
कुछ ना था मेरे पास खोने को,
.
तू मिला तो डर गया हूँ मैं…
*******
मेरे ग़म को तलाक़ तो दे दो,
फ़िर खुशी से निकाह कर लेना..!
*******
अक्सर यह बहुत खास बहुत खास करने वाले..
दिल में बहुत खटास भर जाते हैं!!!!
*******
सिर्फ दो ही वक़्त पर तेरा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक आने वाले कल मे…!!
*******
कोई तुम सा भी काश तुम को मिले
हमें तो मतलब इन्तक़ाम से है…!!!!
*******
काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,
मुहब्बत न सही ,देखना तो नसीब होता …
*******
खूश्बु कैसे ना आये मेरी बातों से यारों ;
मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है…!!
*******
मैंने सब कुछ पाया ,बस तुझको पाना बाकी है…
यूं तो मेरे घर में कुछ कमी नहीं, बस तेरा आना बाकी है-…
*******
तुम मानो न मानो मेरी ख़ुशी की फ़िक्र तुमको भी है,
ये ऐहसास बहुत बार दिल ने मेहसूस किया है….
*******
तुम पढ़ती हो इसलिए लिखता हूँ….
वरना कलम से अपनी, कुछ ख़ास
दोस्ती नहीं….
*******
वो चूड़ी वाले को, अपनी कलाई थमा देती है !
जिनकी आज तक हम उंगलियाँ न छू सके !!
*******
उम्मीदें भी कभी कभी राख हो जातीहैं… चूल्हा रोज़ नहीं जलता मजदूर के घर का …..
*******
तेरे खंजर के ज़ख्म फीके हैं …
कुछ नमक मिर्च भी लगाया कर..
*******
आरजू नही रखता मैं किसी को याद करने की….
क्यू की मैं तो कभी भूलता ही नहीं अपनों को!!!!
*******
ख्वाईशें इस खुदा की कायनात में किसी की कम नही….
एक हो जाए पूरी तो शुरू हैं दूसरी!!!
*******
किस्मत से अपनी कोई खुश नही….
जो मिला हैं नसीब से वो किसी को मंजूर नही!!!
*******
ना जाने कैसे इम्तेहान ले रही है जिँदगी..
मुक्दर, मोहब्बत और दोस्त तीनो नाराज रहते है………
*******
तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का…
तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम होने के बाद…
*******
यूँ आँखे मूंद लेने से नींद नहीं आती..
सोते तो वो लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती…
*******
कभी दिमाग,कभी दिल,कभी नजर में रहो,
सब तुम्हारे ही घर हैं, किसी भी घर में रहो..
*******
वक्त और हालात के साथ शौक बदल जाते है आदते नही,मैं तुम्हारा शौक हुँ,और तुम मेरी आदत.
*******
तरक्की की फसल, हम भी ‘काट’ लेते..,
थोड़े से तलवे, अगर ‘हम’ भी चाट लेते….
*******
कब से बैठा हुआ हूँ मैं
सादे काग़ज़ पे लिखके नाम तेरा,
इससे बेहतर क्या शायरी होगी!!
*******
सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है,
तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ..!!
*******
मैं दुनिया के जलने का इंतजाम कर आया,
“तू ही इश्क मेरा” ये खुले आम कह आया…!!!
*******
जब ख्वाबों के रास्ते ज़रूरतों की ओर मुड़ जाते हैं ,,
तब असल ज़िन्दगी के मायने समझ में आते हैं…
*******
जिनके मीलते ही दिल को खुशी मिलती है,
वो लोग क्यो जिन्दगी में कम मीलते है ?
*******
मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं ।
*******
हूँ परेशान मैं ये कहने के लिये,
तू ज़रूरी है मुझको ज़िन्दा रहने के लिये…
*******
मरने के बाद भी मेरीे आन्खे खुली रेह गइ आदत जो तेरे इन्तजार की थी
*******
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये.
*******
कैसे ये कह दूं की “तुमसे मोहब्बत
नहीं” मुँह से निकला झूठ “आँखों से
पकड़ा जायेगा”
*******
ये तेरा कसुर नहीं के तु ग़ुस्से मे आ गया..
पैसों का ज़ोर था जो तेरे लेहज़े मे आ गया..
*******
मैं खुद हैरान हूँ अपने सब्र का पहलू देखकर,,
तुमने याद करना छोड़ दिया पर मैंने इंतज़ार नहीं…!!!
*******
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी बस एक बार वो
कह दे कि “मैं अमानत हूं तेरी”
*******
मैं वो हूँ जो कहता था की इश्क़ मे क्या रखा है….
आज कल एक हीर ने मुझे रांझा बना रखा है ….!
*******
उस शख्स की आँखों में चुभने लगा हूँ मैं,
मैं वैसा नहीं था, जैसा लगने लगने लगा हूँ मैं…
*******
जब लोग परेशां हो जाते हैं,
काफी हद तक इंसान हो जाते हैं………
*******
मैंने आज चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पे लिखा लफ्ज़ माँ रहने दिया…
*******
दर्द” वो है, जो दूसरों को दर्द में देखकर महसूस हो,
वरना
अपना दर्द तो जानवरों को भी महसूस होता है…!
*******
कुछ हार गई तकदीर , कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।…
*******
टकरा जाता हूँ अक्सर मैं तेरे साये से…
तुम जब दिखते नही हो,
तो महसूस क्यों होते हो मुझे…
*******
“बहुत खूबसूरत वहम है मेरा….
कहीं तो कोई है…. जो सिर्फ मेरा है…!!”
*******
दुश्मन हो तो इश्क जेसा ,
सीधे दिल पर वार करे…..!!
*******
ना जाने किस बात पे वो नाराज है हमसे. ….
ख्वाबों मे भी मिलता हू।तो बात
नही करती…
*******
अब मिलेंगे तो खूब रुलायेंगे उस संगदिल को…!
सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है…..!!
*******
इजाजत हो तो तेरे पास आ जाऊं मै..
चाँद के पास भी तो एक सितारा रहता है !!
*******
कैसे करू भरोसा गैरों के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर..
*******
कल चुमा उसके होठो को तो महसूस हुआ,
कि सिगरेट से भी बढ के नशा होता है किसी चीज मे…!!!
*******
रंगों को चुन रहा था के कलियाँ बिखर गयीं,
लम्हों के ऐतबार में सदियाँ गुज़र गयीं….
*******
लौट कर फिर न मोहब्बत के जमाने आए…
याद भी आए तो कुछ दर्द पुराने आए…..!!!
*******
रूठ जाते है शब्द भी, अपने गलत इस्तेमाल पर,,
देखा है हमने शब्दों को भी, अक्सर नाराज़ होते हुए !!
*******
फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना…
तुम भी मेरे अपने हो, या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं…!!
*******
शौक तो जिन्दगी मे हथियार पकडने का था..
मगर पगली ने फूल पकडा दिया..
*******
गहराइ हो जिनमे ज़मींनी,
वही रिश्ते आसमानी होते है ।
*******
तुम्हारी नाराजगी बहुत वाजिब है,
मै भी खुद से खुश नहीं हूँ….
*******
जिम्मेदारिया जब कंधो पर पढ़ती है
तो अक्सर बचपन याद आता है..!!
*******
आज कल अपना लास्ट सीन तक छुपा लेते हे लोग,
दिल क्या ख़ाक दिखायेंगे…
*******
प्यार करता हूँ तुम से इसलिए तेरे फ़िक्र करता हूँ…
गर नफरत करूँगा तो जिक्र भी नही करूँगा!!!
*******
मेरे नाम पे उसकी आँखों मैं आँसू?
उफ़!!ना कर मज़ाक, इस बात पे जान भी जा सकती है…….!!
*******
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम….बस यही सोच कर , तुम अपना ख्याल रखना..
*******
हो जा मेरी, कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे, तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!
*******
ये बात और हैं की मजबुर हैं हम,
वरना आज भी हमारी किस्मत हमें मंजुर नहीं हैं ।
*******
चली जाने दो उसे किसी ओर कि बाहों मे।।
इतनी चाहत के बाद जो मेरी ना हुई, वो किसी ओर कि क्या होगी ।
*******
इरादे मेरे साफ़ होते हैं…….!!!
इसीलिए……
लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ…!!!
*******
दर्द सारे निकाल कर फेकने गए थे दिल से अपने,
पर दिया है जो तुमने, वो घाव बड़ा “गहरा है” ।।
*******
काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम..
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती..
*******
काश ये दिल बेजान होता ,
ना किसी के आने से धडकता ना किसी के जाने पर तडपता…
*******
मासूमियत का कुछ ऐसा अंदाज़ था मेरे सनम का,
उसे तस्वीर में भी देखूं तो पलकें झुखा लेती थी ….
*******
बहुत सी मिठाइयाँ चखी है मैंने …
पर ख़ुशी के आसुओं का स्वाद सबसे मीठा है.!!
*******
तुमसे अच्छा तो हम चाँद से ही मोहब्बत कर लेते,
लाख दूर सही पर नजर तो आता है ॥!
*******
काश तू मेरी आँखों का आँसु बन जाये….!!!
मैँ रोना छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से….!!!
*******
वो उम्र भर तो साथ निभा ना सके मेरा,
लेकिन याद बनाकर उसने मुझे कभी तन्हा ना छोड़ा..
*******
तेरे बग़ैर जिंदगी कुछ यूँ गुज़रेगी..!!
हर रात एक खुशी खुदखुशी करेगी..!!
*******
आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है!”
*******
सूकून की नींद कही बिकती है क्या…!
ख्वाब देखे एक अरसा हो गया….
*******
हम तो सदियों से नींद में ही है पर यहां चो ख्वाबों में भी सुकून मिलता नहीं।।।
*******
मेरी ज़िंदगी में रहोगे तुम….. उम्र भर अब…..चाहे प्यार बनकर रहो या फिर…… दर्द बन कर…….
*******
कायनात बदल जाने से पहले मुलाकात तो कर लूँ,
मौत आ जाने से पहले अपनी ज़िंदगी तो जी लूँ…
*******
मत खोलना मेरी किस्मत की
किताबों को,,,
हर उस शख्स ने दिल दुखाया है …
जिस पे हमको नाज़ था ;
*******
अकेलेपन ने बिगाड़ी है आदतें मेरी,
तुम लौट आऔ तो मुमकिन है सुधर जाऊँ मैं…
*******
उसके सामने सिगरेट पिया तो उसने
कातिलाना सवाल पूछ लिया,
क्या इसकी तलब मेरे होंठों से जयादा हैं..!!
*******
वक़्त खराब है तो झुकता जा रहा हु,
जब दिमाग खराब होगा तो हिसाब पल पल का लूँगा..
*******
तुम अच्छे हो तो बन के दिखाओ,
हम बुरे है तो साबित करके दिखाओ !!
*******
तेरा नजरीया मेरे नजरीये से अलग था शायद ।
तूने वक्त गूजारा था हमने जिन्दगी गुजार दी…
*******
दोस्ती का इरादा था.. प्यार हो गया।।
दोस्तो अब..
दुआ दीजिये… सलाह नही।।
*******
ये वहम है मेरा िक मुझे बेहोश करती है शराब
होश में कब हूँ मैं तुझसे मोहब्बत करने के बाद…
*******
अब तो ख़ुद अपनी भी ज़रूरत नहीं हमको,
वो भी िदन थे कभी तेरी ज़रूरत हम थे…
*******
शक़ ना कर मेरी मोहबत पर ए पगली…….
सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी..!!..!!..!!
*******
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे..
*******
जब तक किस्मत का सिक्का हवा में है, तब खुद के बारे में फैसला कर लो, क्योंकि जब वो नीचे आएगा तब अपना फैसला खुद सुनाएगा ||
*******
सुना है तुम्हारी निगाहों से क़त्ल होते है
एक नज़र हमको भी देख लो के जीना अच्छा नहीं लगता।
*******
” अजब है इन आँखों का भी..
तुमसे बात न हो तो पूरी रात नींद नहीं आती
बात हो जाये तो ख़ुशी के मारे आँख नहीं लगती!!: ”
*******
कभी तो यकीन कर लो तुम मेरी मोहब्बत का,
कहीँ उमर न गुज़र जाये मुझे आज़माने मेँ…
*******
इस दिल को तुमही रख लो..बड़ी फिकर रहती है इसे तुम्हारी…
*******
जलन जन्नत को भी होती तो होगी….
दुआओ में तुम्हें जब मांगता हूँ….मै….
*******
चुप रहना ही बेहतर हैं, ज़माने के हिसाब से,
धोखा खा जाते हैं, अक्सर ज्यादा बोलने वाले !!
*******
कितने सितम करोगे इस टूटे हुए दिल पर,
थक जाओ तो बताना ज़रूर मेरा ज़ुर्म क्या था…!!
*******
तेरी बातों मे जिकर मेरा,मेरी बातों मे जिकर तेरा।
अजीब है ये इश्क भी,ना मैं तेरी ना तू मेरा!
*******
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है,
..
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है।
*******
लगे हो ना भूल जाने में मुझे ?
मासूम सी दुआ है, नाक़ाम रहो तुम.
*******
तुम याद न कर के भी अच्छे लगते हो,
ख़ुदा जाने तुम याद करते तो क्या होता!
*******
मेरे मरने के लिए काफी था तेरा मुझसे न बात करना…
*******
नींद में भी गिरते हैं मेरी ….आँख से आंसू..
जब भी तुम ख्वाबों में ….मेरा हाथ छोड़ देते हो..
*******
तकदीर बनाने वाले, तूने भी हद कर दी;
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था;
और दिल में चाहत किसी और की भर दी!
*******
काश वो आकर कहे किसी दिन मोहब्बत से…
ये बेसब्री कैसी ?
” तेरी ही हूँ ” तसल्ली रख…. !!!
*******
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले,
तेरी रूह का मैं अकेला दीवाना…
*******
मुझे जिन्दगी के सारे दर्द मिल
जाये !!!! मुझे कोई गम नही !!
पर
अगर तेरे प्यार मे दर्द मिला तो मै
जी नही पाउंगा !!!!
*******
तुम याद भी आते हो तो चुप रहते हैं, ….!!
के आँखो को खबर हुई तो बरस जाएंगी…
*******
मैं क्यों कहूँ उससे की मुझसे बात करो….!
क्या उसे नहीं मालूम की उसके बिना मेरा दिल नहीं लगता….!!
*******
तोड़ दिया तूने मेरा दिल, यह बड़ी बात थी,
पर जिस लिए तोड़ा वो मामूली सी बात थी…
*******
शायरी की लत ऐसी लगी है की छोड़ी नहीं जाती…
जिस दिन छोड़ ने की सोची उसी वक्त तुम्हारी यादे फिर से लिखने को मजबूर कर देती है….
*******
एक नींद है जो रात भर नहीं आती,
और एक नसीब है जो न जाने कब से सो रहा है…
*******
” मोहब्बत भी ईतनी शीद्दत से करो कि,
वो धोखा दे कर भी सोचे के वापस जाऊ तो किस मुंह से जाऊ..! ”
*******
तुम जानते हो मेरी ज़िन्दगी की सबसे कीमती चीज क्या है …?
बस इस मैसेज का पहला लफ्ज़…..”
*******
छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी, उसको मुजसे मिलने के बाद ||
.
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का उसको मिलने के बाद ||
*******
ना block किया था और ना कभी करेंगे.. तुझे तो अपना dp और status दिखा दिखा के जलायेगे..
*******
आज किसी की दुआ की कमी है, तभी तो हमारी आँखों में नमी है, कोई तो है जो भूल गया हमें, पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है…
*******
तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है..
चलो कोई तो है.जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है.
*******
ना मांग इतना खून मेरे ज़ख़्मी दिल से,
की बूँद भी न रहे तेरे सिंदूर के लिए..
*******
अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे….
तो अपने नाम के साथ पगली हर बार तेरा नाम लिखूंगा में…
*******
हथेलियों पर मेहँदी का “ज़ोर” ना डालिये,
दब के मर जाएँगी मेरे “नाम” कि लकीरें…!!!!
*******
तुम मुझे नहीं चाहते तो क्या हुआ,
क्या इसी बात पर तुम्हे चाहना छोड़ दूँ …..
******
तुम्हारी शातिर नजरे कत्ल करने में माहिर हैं,
तो सुन लो…..
हम भी मर-मर कर जीने में उस्ताद हो गये हैं….
*******
इजाजत हो तो आज मांग लू तुमको,
सुना है आज कबूलियत की रात है..
*******
मैं ख़ुद भी एहतियातन उस गली से कम गुज़रता हूँ,
कोई मासूम क्यों मेरे लिए बदनाम हो जाए!!!
*******
कुछ चीजें होती हैं इतनी बेमतलब ..!!!
जैसे … तेरे बिन ज़िन्दगी ..!!!
*******
दुख ना दस्तावेज़ होय के सुख नुं सोगंदनामु ध्यान थी जोशों तो नीचे सही तमारी ज हशे…
*******
फ़िक्र नहीं हमें की तुम दिल तोड़ दो,
फ़िक्र है हमें कि कहीं तुम्हें इश्क न हो जाये…
*******
वो कहती है अचानक मैं तुम्हे यूँ
ही रुला दूँ तो….
मैं कहता हूँ मुझे डर है के तुम भी भीग जाओगी…
*******
मेरी फितरत में नहीं हैं किसी से नाराज होना,
नाराज वो होतें हैं जिन्हें अपनेआप पर गुरूर होता है।।
*******
ज़िन्दगी जीने के लिए बनी थी..
मैंने इंतज़ार में गुज़ार दी..
*******
एक़ उसे हीं चाहा था ज़माने से लड़ क़र,उस ने ज़माने से मील क़र मुझें हीं तन्हा कर दीया !
*******
ऐ महोब्बत शरम से डूब मर,
तू एक शख्श को मेरा ना कर सकी…
*******
बारिश बन के बरसती हैं जब भी उसकी यादें मुझ पर,
.
मैं टूट जाता हूँ कच्चे झोपड़े की तरह!
*******
जाओ तन्हाइयो थोड़ा आराम कर लो
सवेरे फिर चली आना अभी हाथ में प्याला है…
*******
कितना मुश्किल होता है….
जिस के लिए जीना, उस के बिना जीना………
*******
है परेशानियाँ यूँ तो, बहुत सी ज़िंदगी में;
तेरी मोहब्बत सा मगर, कोई तंग नहीं करता।
*******
हर शक्स ने अपने अपने तरीके से इस्तेमाल किया,
और हम समझते रहे कि लोग हमें पसंद करते है…
*******
तुम मौसम की तरह बदल रही हो,,
मैं फसल की तरह बरबाद हो रहा हूँ..!!
*******
”मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई रंज़ नहीं…
मेरे खयाल की दुनिया में मेरे पास हो तुम”
*******
कौन कहता है-
मैं तन्हाँ हूँ !
देखो ना –
मुस्कुराता चाँद भी
मेरी बचकानी बातें पर
ठहाके लगा रहा है !!
*******
जिंदगी में अपनों से बड़ो को प्रणाम करना सीखिये,
कहा जाता है की प्रणाम “परिणाम” बदल देता है..!!
*******
अपने उसूल कभी यूँ भी तोड़ने पड़े।
खता उसकी थी हाथ मुझे जोड़ने पड़े।।
*******
इस क़दर कीमती तो ना था मेरा चैन-ओ-सकून!
लूट कर ले गया वो किसी अनमोल ख़ज़ाने की तरह!!
*******
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू…
*******
बदनामी का डर तो उसे होता है,
जिसमे नाम कमाने की हिमंत
नही होती…!!
*******
करनी है खुदा से गुजारिश
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले….
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले..!
*******
एक ही शख्स था मेरे मतलब का,
और वही मतलबी निकला.!!
*******
“याद नहीं वो रूठा था…या मैं रूठा था…,
साथ हमारा बस जरा सी बात पे छूटा था…।”
*******
कहीं तुम भी न बन जाना किरदार किसी किताब का …
लोग बड़े शौक से पड़ते है कहानिया बेवफाओं की…
*******
कोई दिल की ख़ुशी के लिए तो कोई दिल्लगी के लिए !!
हर कोई प्यार ढूंढ़ता है यहाँ अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए !!
*******
उसके शहर की गलिओं से बदनाम हो के लौटा हूँ ….
मैं जंग-ए-मोहब्बत में नाकाम हो के लौटा हूँ !!
*******
तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करू, कुछ कहते हुए भी डरता हूँ…
कही भूल से तू ना समझ बैठे, के मैं तुझ से मोहब्बत करता हूँ …
*******
हर “जुर्म” पे उठती हैं उँगलियाँ मेरी तरफ,
क्या “मेरे” सिवा शहर में “मासूम” हैं सारे…!!!
*******
नफरत भी उसी के साथ मोहब्बत भी उसी के साथ,
खत्म कर लिये है ताल्लुक हमने हर किसी के साथ.
*******
हो सके तो मुहब्बत न करना,
हो जाए मुहब्बत तो जमाने से नहीं डरना।।
*******
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,.??
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी तेरे नाम कर दी. !!
*******
मैंने दिन रात ख़ुदा से ये दुआ माँगी थी,
कोई आहट ना हो दर पर मेरे जब तू आए …!!
*******
यहाँ मेरा कोई अपना नहीं है..
चलो अच्छा है कुछ ख़तरा नहीं है !!
*******
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है..
क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है…
*******
“फ़क्र ये के तुम मेरे हो,,,,
फ़िक्र ये पता नही कब तक”
*******
क्यों प्यार में हर दिल मजबूर होता है..!!!
महबूब सबका क्यों आँखों से दूर होता है …!!!
*******
सिर्फ इसी कर्ज को अदा करनेँ के वास्ते हम सारी रात नहीँ सोते,
कि शायद कोई जाग रहा हो इस दुनिया मेँ हमारे लिए..!!
*******
सब टूटकर बिखर जाना जिंदगी का दस्तूर हैं,
ना मै कुछ कहू ,ना तुम कहो दोनों का दिल मजबूर हैं…
*******
लाख जोड़ा फ़िर भी टुट गये….
इतने कमजोर क्यूँ होते है “अपनों से रिश्ते”!!
*******
है जो तुझमे दम तो दे दे आज इन लबों पे हँसी..
कल तो हम भी ढूँढ लेगे वजह मुस्कुराने की…
*******
दिल ने सोचा था, उन्हें टूट के चाहेंगे ……….!!!
यकीन मानो हम टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत…!!
*******
झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है..
और दर्द तभी होता है जब प्यार होता है..!
*******
ऐसा नहीं की आप के आने की आहट हमें नहीं !
खोया हुआ था आप की यादों में दिल कहीं !!
*******
“गरूर’ तो नहीं करते लेकिन इतना यक़ीन ‘ज़रूर’ है..कि अगर ‘याद’ नहीं करोगे तो ‘भुला’ भी नहीं सकोगे..
*******
खता इतनी की उनको पाने की कोशिश की,,
अगर छीनने की कोशिश करते तो आज वो हमारे होते…
*******
#ChetanThakrar
#09558767835
Categories: Hindi Shayari, SELF / स्वयं
Great Collection of Hindi Shayari
Nice Shayeri …
new status heart tear
myself telant